आज कड़ी चौकसी के बीच शहर के 24 केंद्रों पर होगी बीपीएससी परीक्षा, 11748 अभ्यर्थी होंगे शामिल
बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के 24 केंद्रों पर आयोजित होगी.
बेतिया. बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के 24 केंद्रों पर आयोजित होगी. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. परीक्षा एक पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक तक आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 11748 परीक्षार्थी भाग लेंगे. डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि सभी अधिकारी व केंद्राधीक्षकों बीपीएससी की परीक्षा भी स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संचालन सुनिश्चित करना है.
पूर्ण सख्ती के साथ आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक चले जाना है. किसी भी स्थिति में 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर अधिष्ठापन की व्यवस्था की गई है. मोबाइल जैमर की अधिष्ठापन के लिए समुचित विद्युत व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा कक्ष व हॉल में किया गया है.परीक्षा केंद्र के शौचालय या अन्य स्थान जिसका उपयोग परीक्षार्थियों द्वारा किया जाएगा, ऐसे सभी जगह जैमर से आच्छादित रहेगा.सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र अनिवार्य होगा. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को लाने की अनुमति नहीं होगी. जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन करें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें.परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए रहेगा अलग व्यवस्था
जारी निर्देश में डीएम ने कहा कि परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराना है. किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए अलग जगह व्यवस्था की गई है तथा महिला या महिला पुलिस अधिकारी द्वारा महिला परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कराई जाएगी. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उक्त निषिद्ध सामग्रियों के उनके पास पाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.यातायात के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात
परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है.नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 9:00 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा के सफल आयोजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है