27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गुरुजी ने अपनी गाड़ी पर लगाया BPSC शिक्षक का बोर्ड, शिक्षा विभाग ने कर दिया सस्पेंड

जिला शिक्षा विभाग ने पश्चिम चंपारण जिले में दो शिक्षकों और दो प्राचार्यों को निलंबित कर दिया है. शिक्षकों पर यह कार्रवाई विभिन्न अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन के मामले में की गई है.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो प्रधानाध्यापकों और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) योगेश कुमार द्वारा विभिन्न अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन के मामले में की गई है.

बीपीएससी बोर्ड लगाने पर शिक्षक निलंबित

पहला मामला है ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया का. जहां पदस्थापित और बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार को अपनी कार पर BPSC शिक्षक का बोर्ड लगाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन करने पर स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया.

विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक निलंबित

बगहा दो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर के प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह को विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. डीपीओ योगेश कुमार द्वारा यह कार्रवाई प्रधानाध्यापक की अनियमितता सामने आने के बाद की गई है.

मैनाटांड में मारपीट के मामले में प्रधानाध्यापक और शिक्षक निलंबित

मैनाटांड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुवहवा में 29 अगस्त को घटित एक गंभीर घटना के बाद प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना में सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने विद्यार्थियों से पहले एमडीएम का खाना खाने पर प्रधानाध्यापक से विवाद किया और बाद में उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने सुनील कुमार की पिटाई कर दी. मैनाटांड की बीईओ कृष्णा कुमारी के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों को निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News : बगहा में आंगनबाड़ी सेविका पर गिरी गाज, केंद्र बंद मिलने पर कार्रवाई के निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी की स्वीकृति के बाद कार्रवाई

डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि इन चारों शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृत की गई है. अब इन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें