सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ ब्रेक ब्लॉक, उठा धुंआ
नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड के साठी स्टेशन के समीप शनिवार को 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रेक ब्लॉक हो गया. ब्रेक ब्लॉक होने के बाद ट्रेन की एक बोगी से धुआं उठने लगा.
नरकटियागंज.नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड के साठी स्टेशन के समीप शनिवार को 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रेक ब्लॉक हो गया. ब्रेक ब्लॉक होने के बाद ट्रेन की एक बोगी से धुआं उठने लगा.धुआं उठने पर बोगी में बैठे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल काम हो गया. लेकिन इसके सूचना मिलते ही गाड़ी को रोक दिया गया. इस संबंध में बताया जाता है कि आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही साठी स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. उसके पहले ही पहिया का ब्रेक ब्लॉक हो गया. जिसके कारण ट्रेन की रफ्तार कम पड़ने लगी. हालांकि इसकी सूचना लोको पायलट एवं गार्ड को लगी. जिसके बाद गाड़ी रोककर लोको पायलट एवं वार्ड ने ब्रेक ब्लॉक को हटाकर ट्रेन का सकुशल परिचालन किया. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. नरकटियागंज के अधिकारियों की मानें तो गर्मी के समय पहिया में ब्रेक ब्लॉक होने की घटना होती रहती है.