13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व बाइक की जोरदार टक्कर में भाई की मौत, गंभीर स्थिति में बहन रेफर

एनएच 727 मुख्य सड़क मार्ग में मंगलवार की रात करीब नौ बजे नगर के जानकी पेट्रोल पंप के समीप तेज गति से आ रही कार व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय बाइक चालक प्रताप कुमार की मौत हो गयी.

बगहा. एनएच 727 मुख्य सड़क मार्ग में मंगलवार की रात करीब नौ बजे नगर के जानकी पेट्रोल पंप के समीप तेज गति से आ रही कार व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय बाइक चालक प्रताप कुमार की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार उसकी बहन मधु कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. बता दें कि मृतक व घायल दोनों आपस में भाई बहन है. गौरतलब हो कि सड़क हादसा इतना हृदय विदारक था कि जख्मी प्रताप कुमार का एक पैर शरीर से कटकर अलग हो गया था. जो सड़क पर पड़ा मिला. वहीं मधु कुमारी की भी हाथ और पैर टूट गए है. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस तथा 112 इमरजेंसी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाई. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही प्रताप कुमार की मौत हो गयी. वहीं नगर थाना की पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार सहित बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह ने बताया कि प्रताप कुमार की स्थिति काफी नाजुक थी. एक पैर कटकर शरीर से अलग हो चुका था. वहीं मधु कुमारी भी काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. प्रताप कुमार के शरीर से काफी खून बह चुका था. जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार प्रताप कुमार बगहा एक से किसी होम्योपैथी क्लीनिक से बहन मधु का इलाज कराकर बाइक से अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रहे कार चालक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गयी है. जबकि बाइक पर सवार उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं नप सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने बताया कि रेफर के क्रम में रास्ते में ही प्रताप कुमार की मौत हो गयी है. उसके शव को बगहा लाया जा रहा है. मृतक तीन भाइयों और दो बहन में सबसे बड़ा था. उसे एक छोटी बच्ची भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें