केबल समेत 15 ट्रांसफाॅर्मर जले
केबल समेत 15 ट्रांसफाॅर्मर जले
बेतिया: वज्रपात से नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी बेतिया डिविजन को कई लाख की क्षति हुई है. मंशाटोला में रेलवे लाइन के समीप वाले अंडरग्राउंड केबल के ब्लास्ट कर जाने से शुक्रवार की सुबह 7:45 से पूरे दिन बेतिया समेत, योगापट्टी, मझौलिया, नौतन आदि क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप रही. समाचार लिखे जाने (शाम करीब छह बजे तक) बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है.
जिसके कारण नगर के नौरंगबाग पावर सब स्टेशन से टैग लाल बाजार, बसवरिया, सन्तघाट, कालीबाग आदि को छोड़ कर बेतिया के अन्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल,सहायक अभियंता धीरज सती दल बल सहित मंशाटोला में कैंप कर रहे हैं. कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 15 से अधिक इलेक्ट्रिक सप्लाई वाले ट्रांसफार्मर जल जाने की रिपोर्ट मिल चुकी है. जिसको लेकर अब तक 15 से 20 लाख तक की क्षति नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को होने का अनुमान किया जा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के वाले वज्रपात से क्षति का आकलन किया जा रहा है.