Loading election data...

प्रशिक्षार्थी एनसीसी कैडेट्स को मिली मिलिट्री सिंबल कन्वेंशनल साइन की ट्रेनिंग

एनसीसी के 25वीं बिहार बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:21 PM

बेतिया. राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में रविवार को एनसीसी के 25वीं बिहार बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई. इंटर ग्रुप थल सैनिक कैम्प के लिए तैयारी के तहत सुबह कैडेट्स के बीच 1600 मीटर, 800 मीटर और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई. यह प्रतियोगिता बटालियन कमांडेंट सेना मेडल प्राप्त कर्नल प्रदीप कुमार सिंह और ले. कर्नल सुरेन कुमार पांडेय के देखरेख में संपन्न हुई. ऑल इंडिया लेबल ट्रेनिंग कैंप में सिक्किम जाने के लिए और गणतंत्र परेड 2025 में भाग लेने वाले कैडेट्स का चयन किया गया. ट्रेनिंग के दौरान ऑप्टिकल मैपिंग,मैप रीडिंग के साथ साथ शारीरिक प्रशिक्षण के क्रम में अग्नि वीर में बहाली के मानकों के अनुसार अभ्यास कराया गया. ड्रील प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें तेज चाल चलते हुए दाहिने और बाएं सैल्यूट का तरीका बतलाया गया. इस कक्षा का संचालन सुबेदार देव बहादुर जीटी ,पेम प्रसाद गुरुंग ने किया. इसके पश्चात ड्राई फायरिंग प्रैक्टिस का वर्ग संचालन हुआ. कैडेटों को मिलिट्री सिंबॉल कन्वेंशनल साइन की भी ट्रेनिंग दी गई. जिसका नेतृत्व नायब सूबेदार पवन कुमार ने किया. कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी ले. राम नागेश प्रसाद द्वारा कैडेटों को जेनरल नॉलेज और जेनरल अवेयरनेस की शिक्षा दी गई. सेकेंड अफसर पवन कुमार द्वारा कैडेटों को जेनरल साइंस की शिक्षा दी की गई. कैडेटो को बेसिक लीडर का क्लास कमांडिंग आफिसर सह समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार, सेना मेडल के द्वारा कराया गया.मौके पर शैलेंद्र कुमार, राजू कुमार, अमन, पकज, बलिराम, जितेंद्र कुमार आदि सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version