11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिवाटिका में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पांच दर्जन दुकानें ध्वस्त

नगर निगम की ओर से बुधवार को नगर के हरिवाटिका, स्टेशन चौक आदि इलाके के सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया.

बेतिया. नगर निगम की ओर से बुधवार को नगर के हरिवाटिका, स्टेशन चौक आदि इलाके के सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में निगम के कर्मियों ने जेसीबी से सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए करीब पांच दर्जन दुकानें तहस-नहस कर दिया गया. तोड़ी गई झोपड़ियों व बांस बल्ले को नगर निगम ने जब्त कर लिया. एक ट्रेलर सामान को जब्त किया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही. दुकानदार अपने-अपने सामान को समेटते नजर आए. दोपहर में नगर निगम प्रशासन दलबल और जेसीबी के साथ हरिवाटिका पहुंचे. यहां सड़क किनारे और नाले के स्लैब पर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी को तोड़ना शुरू किया. नाले व सड़क किनारे की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए झोपड़ियों, शेड, गुमटी आदि को हटा दिया गया. नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क किनारे खड़ी की गई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. 7700 जुर्माना के रूप में वसूला गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, कचरा अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अर्पित राय, अश्फाक अहमद, टैक्स दारोगा युवराज सिंह, तबरेज आलम सफाई निरीक्षक जुलम साह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें