21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अतिक्रमण हटाने को चलेगा अभियान

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शहरी इलाका समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य सड़कों, बाजार एवं अन्य व्यस्त मार्गों पर वाहनों के अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

बेतिया . जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शहरी इलाका समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य सड़कों, बाजार एवं अन्य व्यस्त मार्गों पर वाहनों के अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि शहरी इलाके में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों की अवैध पार्किंग लोगों द्वारा की जा रही है. साथ हीं साथ कतिपय व्यवसायियों एवं भू-स्वामियों द्वारा भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रख उसका अतिक्रमण कर वाहनों के परिचालन को अवरुद्ध किया जा रहा है. ऐसे में इन सभी प्रकार के तत्वों पर सख्ती बरतने का आदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, नगर निगम के आयुक्त समेत नगर निकायों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भी आपसी समन्वय स्थापित कर अपने अपने इलाके में ऐसे अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा करने से मनाही करने के बावजूद भी यदि संबंधित लोगो द्वारा अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण किया जा रहा है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जायेगा. डीएम श्री राय ने बताया कि इसके अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी को नगर आयुक्त के साथ मिलकर पहले माइकिंग कराकर लोगों का चेतावनी देने का निर्देश दिया गया है. यदि इसके बावजूद भी वे नहीं मानते हैं तो कार्रवाई निश्चित है. इसमें कोताही बरतनेवाले अधिकारियों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं, सड़क जाम किन कारणों से होती है, उसी के अनुरूप कार्य योजना बनाकर त्वरित कार्यवाही करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर समेत जिले के प्रमुख मार्गों पर बालू लदे ट्रकों के चालक बालू लाकर सड़क किनारे हीं लगा देते हैं. नतीजतन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है. साथ हीं साथ कभी कभार इन वाहनों के कारण दुर्घटना भी हो रही है और असमय लोगों की जान जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग के किनारे बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिष्ठान तो खोल दिया है, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है. नतीजतन बड़े बड़े लक्जरी वाहन सड़क पर लगाया जा रहा है. ऐसे में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस पर भी नजर रख कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे व्यवसायी जो चेतावनी के बावजूद यदि नहीं सुधार लाते हैं तो उनपर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो कानूनी कार्रवाई करते हुए मानक के अनुरुप प्रतिष्ठान संचालन नही करने के आरोप में उनके प्रतिष्ठान को सील भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें