बगहा में एक महीने पहले हुई 9 साल के बच्चे की मौत का रहस्य गहराया, न्याय के लिए परिवार ने निकाला कैंडल मार्च

Bihar News: बगहा में 9 जनवरी को एक 9 वर्ष के छात्र की मौत का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. जिसके बाद परिजनों ने इंसाफ की आस में कैंडल मार्च निकाला.

By Anand Shekhar | February 10, 2025 1:28 PM

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अंतर्गत चौतरवां थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के छात्र 9 वर्षीय साहिल राज की 9 जनवरी को मौत हो गई थी. इस घटना को एक महीना बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक परिजनों को न्याय नहीं दिला पाई है. मौत का रहस्य गहराता जा रहा है क्योंकि पुलिस अब तक इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. इससे नाराज परिजनों और व्यवसायियों ने रविवार की शाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और न्याय की गुहार लगाई और हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की.

9 जनवरी को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी

मृतक साहिल राज की मां जानकी देवी और पिता प्रकाश कुमार ने चौतरवा थाने में लिखित आवेदन देकर हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कांड संख्या भी 9 जनवरी 2025 दर्ज है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है. एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. इससे आक्रोशित शहर के व्यवसायियों और परिजनों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हत्या के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी और न्याय की गुहार लगाई है.

इस रूट से निकला कैंडल मार्च

व्यवसायियों और परिजनों ने नवकी बाजार स्थित मृतक छात्र के घर से कैंडल मार्च निकाला, जो नवकी बाजार रोड, डीएम एकेडमी चौक, एनएच 727, चित्रांगदा सिनेमा चौक, बांबे बाजार रोड, जोड़ा मंदिर रोड, गुदरी बाजार, हनुमानगढ़ चौक, मारवाड़ी धर्मशाला रोड होते हुए डीएम एकेडमी चौक पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में परिवार के सदस्य प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार, जानकी देवी, व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार गुप्ता, आलोक कुमार जायसवाल, विवेक कुमार गुप्ता, अजय सोनी, पिंटू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, गोलू कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

Also read : बिहार में तलवार से केक कटिंग विवाद में फंसे प्रोफेसर का ट्रांसफर, पूर्व हेड ने कहा- परंपरा मैंने शुरू की, मुझपर केस करें

Next Article

Exit mobile version