द्यार्थियों का अब 25 जून तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन
2025 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थी विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड की ओर से दिया गया है एक और मौका
बेतिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए कक्षा दसवीं में नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए एक और मौका दे दिया है. अब छात्र 10 से 25 जून तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है. जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि नवमी कक्षा में अध्यनरत विनियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्रों को दिनांक 18 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भरने व शुल्क जमा करने का समय दिया गया था. किसी कारणवश कई छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. उनको एक और मौका दिया गया है.वैसे छात्र 25 जून तक विलंब शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बिहार बोर्ड ने अभी से मैट्रिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है. बीएसईबी ने साल 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तारीख भी जारी कर दी है. बिहार बोर्ड के रेगुलर और ओपन स्कूलों से पढ़ाई कर रहे छात्र अपने संबंधित स्कूल प्रमुखों के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए विलंब शुल्क ऑनलाइन पंजियन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूल के प्रमुख को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए सभी स्कूलों को आईडी पासवर्ड बोर्ड के द्वारा दिए गए हैं.इसके बाद प्रमुख द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी छात्रों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे.भरे गए फॉर्म छात्र से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रमुख को अपने विद्यालय के डॉक्यूमेंट्स से उसका मिलान करना होगा. असुविधा नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से या ई-चालान या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है