हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने मदनपुर वन क्षेत्र कार्यालय के समीप एक बगीचे में बिना नंबर के लावारिस हालात में खड़ी टाटा पंच कार को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने नौरंगिया थाना पुलिस को लावारिस हालत में बगीचे में दो दिनों से एक कार खड़ी होने को लेकर सूचित किया. जिसको गंभीरता से लेते हुए नौरंगिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार को खोलने का प्रयास किया. मगर लॉक होने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर पहुंची. वहीं वीटीआर के क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कार मिलने की सूचना पर अफवाहों का बाजार गर्म है. इस संदर्भ में नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर मदनपुर बगीचे से लावारिस हालत में एक टाटा पंच कार को जब्त किया गया है. जिसको थाना परिसर लाया गया. इसके साथ ही पुलिस कार स्वामी की पहचान में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. वरीय अधिकारी के दिशा-निर्देश पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. उसके बाद कार की लॉक खोलकर कार के अंदर जांच-पड़ताल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है