1600 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी जब्त

स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार को टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:33 PM
an image

चौतरवा. स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार को टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप बगहा की तरफ से आ रही है. सूचना के आलोक में थाना के एसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से उक्त गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. तब तक उक्त गाड़ी तेजी से लौरिया की तरफ निकली. जिसका पीछा किया गया. मगर एनएच 727 मुख्य मार्ग में पड़री नहर के समीप दक्षिण की तरफ गन्ने की खेत के पास वाहन छोड़ चालक सहित दो आदमी भागने में सफल रहे. पुलिस मौके पर पहुंच जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ था. पुलिस शराब सहित गाड़ी को जब्त कर थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन से 1600 बोतल (379.200 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है तथा गाड़ी का एक नंबर प्लेट पर बिहार का है. जबकि दूसरा नंबर हरियाणा का है. उन्होंने इस मामले में कांड अंकित कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version