बेतिया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के छह लाभुकों पर पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत निलामवाद दायर किया गया है. यह जानकारी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रोहित राज ने दी है. उन्होंने बताया कि ये सभी वैसे लाभुक है, जो सरकार से किश्त की राशि प्राप्त तो कर लिए किन्तु इकाई स्थापित नहीं किया. कुछ लाभुकों ने तो मशीन क्रय किया, लेकिन अगला किश्त मिलते ही मशीन गायब कर दिया. जिन लाभार्थियों पर नीलमवाद दायर की गई है, उनमें बेतिया प्रखण्ड के उत्तम आनन्द और सुनिधि को दो किश्तों में आठ-आठ लाख रुपये, नन्दलाल कुमार और हिमांशु कुमार को प्रथम किश्त में 4 लाख रूपये, चनपटिया के देवेन्द्र कुमार दास को तीन किश्तों में 10 लाख रूपये तथा योगापट्टी के पप्पू कुमार को तीन किश्तों में 10 लाख रूपये योजनांतर्गत प्रदान की गई थी. इकाई चालू नहीं करने के कारण उक्त सभी लाभुकों पर निलामवाद दायर की गई है. पूर्व में ऐसे ही 11 लाभुकों पर निलामवाद दायर की जा चुकी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है