दो चिकित्सकों से दस-दस लाख रंगदारी मांगने के मामले का पटाक्षेप
शहर के दो चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के मामले का शिकारपुर पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है.
नरकटियागंज. शहर के दो चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के मामले का शिकारपुर पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है. रंगदारी कांड के मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार जायसवाल को शिकारपुर पुलिस ने साहेबगंज से गिरफ्तार कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नगर के दो चिकित्सकों से रंगदारी में दस दस लाख रूपये मांगने के मुख्य आरोपित मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने रंगदारी मांगे जाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वह पिछले चार माह से फरार चल रहा था. पुलिस को इनपुट मिला कि वह साहेबगंज में रह रहा है एसटीएफ की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि नगर के दो चिकित्सकों डाॅ आताउर्र रहमान और डा. बीके चौहान से फरवरी माह में दस दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. मामले में डा. अताउर्र रहमान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. मामले के अनुसंधान में नगर के तीनों युवकों केहुनिया के मेधा साह, रोआरी के अनुज चौबे और पुरानी बाजार के समीर आलम को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार युवकों ने ये स्वीकार किया था कि जिस सिम से रंगदारी मांगी गयी उसे उन्होंने मुकेश जायसवाल को दी थी. अनुसंधान में नाम आने के बाद उसके पकड़ी ढाला अवस्थित घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह भनक पाकर फरार हो गया. वीडियो जारी कर मुकेश ने दी थी निर्दोष होने की सफाई
चिकित्सकों से 23 फरवरी को रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित मुकेश जायसवाल ने 16 मार्च को ही एक वीडियो जारी कर अपने आप को बेगुनाह बताया और धराये समीर आलम को जान बूझकर फंसाये जाने का आरोप भी लगा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुकेश जायसवाल ने कहा कि 21 फरवरी को नरकटियागंज के दो डॉक्टरों से 10-10 लाख की मांगी गई रंगदारी मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है. उसके दुश्मनों ने पुलिस को गुमराह कर उसे फंसा दिया है. जिस दिन दोनों डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की गई. उसी दिन नगर में उसका रोड शो के दौरान स्वागत किया जा रहा था. चूंकि उस दिन वह एक पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन किया था. जिसमें वह लोकल राजनीति का शिकार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है