आधार सेंटर पर अवैध उगाही का मामला गरमाया, विरोध में आक्रोश प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर पर अवैध उगाही का मामला शनिवार को तब सामने आया जब आधार सेंटर पर अपना अपना काम करने आये लोगों ने हंगामा करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:54 PM

मैनाटांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर पर अवैध उगाही का मामला शनिवार को तब सामने आया जब आधार सेंटर पर अपना अपना काम करने आये लोगों ने हंगामा करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आधार सेंटर पर आधार में नाम सुधार कराने, अपडेट कराने तथा नया आधार बनवाने आए तैमूल हक, मुकेश पंडित, फूलकुमारी देवी, हुसनआरा खातून, सीता देवी, अशोक सह, शेख अफसार, दीपेंद्र कुमार, दुर्योधन कुमार आदि लोगों ने बताया कि आधार संचालक द्वारा 230 रुपए की अवैध उगाही की जा रही है. सरकारी मानक दर कोई का कोई बोर्ड भी आधार सेंटर पर प्रदर्शित नहीं किया गया. कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि आधार संचालक मनमानी तरीके से रुपये की मांग करता है. वहीं बिचौलियों के द्वारा पैसे की वसूली की जाती है. जन्म तिथि सुधार करने के लिए 800 रुपये की मांग करता है. इतना ही नहीं आधार सेंटर पर किसी भी तरह के काम कराने के लिए पहले बिना खाए छह बजे सुबह से कतारबद्ध होना पड़ रहा है. उसके बाद आठ बजे संचालक आते हैं तो आधार सेंटर पर कार्य शुरू होता है, जो परेशानियों का सबब बना हुआ है. वहीं आधार सेंटर संचालक दुवेश कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते दो दिन तीन दिन से काम कुछ लोगों का रुका हुआ था. इसलिए भीड़ लगी. ज्यादा पैसा लेने की बात गलत है. इधर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. अगर आधार संचालक अवैध उगाही कर रहा है तो किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा. हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version