योजना की जांच के दौरान हुए विवाद मामले में महापौर व वार्ड 14 की पार्षद ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी पार्षद पति व पुत्रों को भी किया गया नामजद, अनुसंधान में जुटी पुलिस बेतिया . शहर के वार्ड 14 में योजना की जांच के दौरान हुए विवाद मामले में नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वार्ड 14 की पार्षद सुनैना देवी की ओर से कराई गई प्राथमिकी में जहां नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया को नामजद किया गया है. वहीं मेयर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में वार्ड 14 की पार्षद सुनैना देवी, इनके पुत्र सह पूर्व उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, हरिकृष्ण गुप्ता, हरिओम गुप्ता, वार्ड 3 के पार्षद सहमत अली, वार्ड दो के पार्षद पति इंद्रजीत यादव समेत आधा दर्जन अज्ञात को नामजद किया गया है. इसमें कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मीना बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हैं. जबकि पार्षद पति इंद्रजीत यादव राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पार्षद सहमत अली युवा जदयू के प्रदेश सचिव हैं. फिलहाल नगर थाने की पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महापौर गरिमा देवी सिकारिया व वार्ड 14 की पार्षद सुनैना देवी की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी. ———————– महापौर ने जान मारने की कोशिश करने का लगाया आरोप महापौर गरिमा देवी सिकारिया की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 25 सितंबर को वार्ड 14 में नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत की जांच करने गई थीं. इसी दौरान गोलदारपट्टी इलमराम चौक निवासी सह पार्षद पुत्र हरिकृष्ण गुप्ता व हरिओम गुप्ता कुछ अज्ञात लोगों के साथ आकर उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने लगे. लाइव प्रसारण कर रहे ड्राइवर से मोबाइल फोन छीन लिए. उनपर जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन उनके अंगरक्षक ने उन्हें बचाते हुए गाड़ी में बैठाया और वहां से ले जाने की कोशिश करने लगा. जब गाड़ी में बैठकर वह वहां से जाने की कोशिश की तो दोनों भाइयों ने गाड़ी के आगे बाइक खड़ी कर जबरन गाड़ी को रोक दिया. इसी बीच वहां रिंकी गुप्ता आ गए. मुर्दाबाद के नारा लगाने हुए जानलेवा हमला का आदेश दिए. तभी वार्ड 14 की पार्षद सुनैना देवी आकर उनसे भिड़ आक्रामक हो गईं. इन लोगों के बुलावे पर हजारीटोला निवासी पार्षद सहमत अली और पश्चिमी करगहिया निवासी पार्षद पति इंद्रजीत यादव वहां पहुंच गए. सहमत अली ने आदेश दिया कि ईंट पत्थर से कुचलकर मार दो. इंद्रजीत यादव गाड़ी का दरवाजा खोलकर अपशब्द बोलते हुए गाड़ी से बाहर खींचने का प्रयास किए. उनसे बचने के लिए वह गाड़ी को अंदर से लॉक कर दी. बाद में कुछ लोगों के पहल पर मोबाइल फोन वापस किया गया. आरोपितों ने उन्हें घंटों बंधक बनाए रखा. महापौर ने कहा है कि सोची समझी साजिश के तहत उनपर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस के आने के कारण उनकी जान बची. ————– महिला पार्षद ने महापौर पर मुक्का मारने और धमकाने का लगाया आरोप वार्ड 14 की पार्षद सुनैना देवी ने महापौर पर मुक्का से प्रहार करने, बर्बाद करने की धमकी देने, गाली गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. सुनैना देवी ने पुलिस से बताया है कि उनकी उम्र करीब 65 वर्ष है. 25 सितंबर को महापौर उन पर हमला करने की नीयत से उनके वार्ड में आई. लोगों के सामने उनके बारे में अभद्र बातें बोलने लगी. इसकी जानकारी होने पर जब वह उनके पास पहुंची तो वहां कुछ और लोग थे. गाली देने से मना करने पर महापौर आगबबूला हो गई. गाली देते हुए सीने पर मुक्के से प्रहार कर दिया. हृदय की मरीज होने के कारण उनके सीने में दर्द होने लगा और वह वही जमीन पर गिर गईं. आसपास के लोग आकर उन्हें जमीन से उठाए. लोगों ने महापौर को समझने की कोशिश किया, लेकिन वह गाली गलौज करते हुए बर्बाद करने की धमकी देने लगी. उनके इशारे पर वहां मौजूद अज्ञात उनके गुर्गों ने फिर से धक्का मुक्की और खींचतान करने लगे. वहां भीड़ लग जाने के बाद महापौर अपनी गाड़ी में बैठ वहां से चली गई. महापौर के जाने के बाद उनके सीने में जोर से दर्द उठी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है