profilePicture

ट्रैक्टर मिस्री की हत्या में छह पड़ोसियों पर केस दर्ज, दो गये जेल

शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच पक्की फूलवारी में बुधवार की सुबह रास्ते के विवाद में ट्रैक्टर मिस्री रामजी महतो (55) की पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 8:59 PM
an image

बेतिया. शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच पक्की फूलवारी में बुधवार की सुबह रास्ते के विवाद में ट्रैक्टर मिस्री रामजी महतो (55) की पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतक के पुत्र अशोक महतो ने कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें छह लोगो को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि नामजद लोगों में सुनील पटेल, महंत पटेल, सोनी देवी व महंत पटेल समेत तीन अन्य का नाम है. इनपर पीट पीट कर रामजी महतो की हत्या करने का आरोप है. इधर पुलिस हिरासत में लिए गए सोनी देवी और सुनील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हिरासत में लिए गए एक अन्य को पूछताछ के बाद पुलिस ने मुक्त कर दिया है. विदित हो कि कालीबाग थाना क्षेत्र के पक्की फूलवारी एमजेके नगर वार्ड पांच निवासी रामजी महतो (55) का विवाद उनके पड़ोसियों से चल रहा था. बुधवार की सुबह रामजी महतो टहल कर घर लौटे तो देखा कि आरोपित गली में सीढ़ी का निर्माण करा रहे है. जिसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन वें लोग नहीं माने और जबरदस्ती सीढ़ी बनाने लगे. सीढ़ी बनाने से रोकने पर आरोपितों ने उन्हें ढ़केल दिया. धक्का लगने से रामजी महतो ईंट पर गिर गए. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कालीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी थी. पूछताछ के लिए पुलिस तीन लोगों को थाना लाई थी. इधर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वें घर छोड़ फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version