दुष्कर्म व अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में केस
महिला को घर में बंदकर दुष्कर्म करने और उसके बाद अश्लील फोटो को महिला के रिश्तेदार के पास भेजने के मामले में मानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
मैनाटाड़. महिला को घर में बंदकर दुष्कर्म करने और उसके बाद अश्लील फोटो को महिला के रिश्तेदार के पास भेजने के मामले में मानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में प्रहलाद दास व तीन अज्ञात व्यक्तियों को दुष्कर्म, मारपीट, साइबर एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज केस में पीड़ित महिला ने कहा है कि असहाय महिला हूं. अपने बच्चों के साथ घर पर रहती हूं. पति के द्वारा मुझे छोड़ देने का फायदा उठाकर प्रहलाद दास मेरे घर पर आया करता था. प्रहलाद दास मुझे नेपाल कमाने के लिए बुला कर ले गया. मजदूरी के मिले पचास हजार रुपये उसने ले लिया. जब रुपये मांगने उसके घर गयी तो उसने अपने घर में तीन दिन तक बंद कर तीन लोगों के साथ मिलकर प्रहलाद दास बलात्कार करता रहा. जब वहां से भागना चाहती तो प्रहलाद नशा सुंघाकर बेहोश कर देता. किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर आ गयीं. उसके बाद प्रहलाद दास के द्वारा मेरा अश्लील फोटो मेरे बच्चों के पास भेजा जाता रहा. जिसे मेरा बेटा जहर भी खा लिया था. किसी तरह उसको बचाया गया. अश्लील फोटो नहीं भेजने के एवज में प्रहलाद दास मुझसे छह लाख तीस हजार रुपये ले लिये. रुपये मांगने पर बराबर मारपीट पर उतारू हो जाते. उधर मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज के बाद महिला से संपर्क पुलिस कर रही है. महिला के नेपाल के चितवन में रहने का पता चला है, जो मोबाइल नंबर एफआइआर में है. उस पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. फिर भी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है