पूजा पंडालों पर हर हाल में लगवाएं सीसीटीवी
पूजा कमेटी के लोग भी अपने अपने पूजा पंडालों के पास वालेंटियर रखेंगे. सभी वालेंटियर के पास उस पूजा कमेटी का आई कार्ड रहेगा.
नरकटियागंज .दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक शिकारपुर थाना परिसर में की गई. बैठक में एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह समेत जनप्रतिनिधियों एवं पूजा पंडाल कमेटी के सदस्य शामिल रहे. अध्यक्षता शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी. साथ ही सभी पूजा पंडोला में सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य है. इसके अलावा सभी आयोजक अपने अपने पंडालों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करें. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पूजा कमेटी के लोग भी अपने अपने पूजा पंडालों के पास वालेंटियर रखेंगे. सभी वालेंटियर के पास उस पूजा कमेटी का आई कार्ड रहेगा. वालेंटियर पूजा पंडालों के पास आने वाले श्रद्धालुओं का ख्याल रखेंगे तथा किसी तरह की कोई असुविधा होने पर इसकी जानकारी पुलिस को देंगे. उन्होंने बताया कि विसर्जन के लिए रूट मैप तैयार हो गया है. रूट मैप के अनुसार ही सभी पूजा कमिटी के लोग विसर्जन करेंगे. मेला में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. सभी पूजा पंडाल कमेटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगी. महिला पुलिस बल की तैनाती भी सभी पूजा पंडालों के पास की जाएगी. एसडीपीओ ने अपील किया है कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना करें. मौके पर सीओ सुधांशु शेखर, एस आई अनिल कुमार, भीम सिंह, संजय कुमार, वर्मा प्रसाद, मुन्ना त्यागी, कृष्णा प्रसाद देवी लाल, सुनील जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, पशुपति खंडेलवाल, कन्हैया अग्रवाल, सराजे तिवारी, नृपेन्द्र दुबे, कुश प्रियदर्शी, प्रमोद पटेल, राहुल जायसवाल, मोहम्मद सनाउल्लाह, मो .कादिर, पिंटू गुप्ता, अवध किशोर सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है