22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश चंद्र दुबे को केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बगहा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बगहा एक के एनएच 727 सिनेमा चौक पर जमकर आतिशबाजी किया.

बगहा. बगहा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बगहा एक के एनएच 727 सिनेमा चौक पर जमकर आतिशबाजी किया. ढोल नगाड़े बजाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किए. मौका था चंपारण के लाल सतीश चंद्र दुबे का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपने खुशी का इजहार किया. घंटों पटाखे फोड़े गए. मिठाइयां बांटी गई. नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद और सतीश चंद्र दुबे जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों बाद हम कार्यकर्ताओं की मुराद पूरी हुई है. स्व. केदार पांडेय के बाद पहली बार कोई नेता इस जिले से मंत्री बनाया गया है. वहीं जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साधारण कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री बनाकर सभी कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है. वही सांसद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल ने सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने को उनकी कड़ी मेहनत, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण बताया है. मौके पर वरिष्ठ नेता भूप नारायण यादव, संजय पांडेय, जय प्रकाश गुप्ता, सुजीत सिंह, नागेंद्र साहनी, संजय, सुबोध चौहान सिब्बू, जिला प्रवक्ता धनंजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता ओम निधि वत्स, बलराम मिश्रा, दीपु तिवारी, अमरेश श्रीवास्तव, विकास बारी, मोहन साहू, प्रभात माली, प्रमोद राम, रणधीर प्रताप सिंह, रौशन तिवारी, अमरेश तिवारी, प्रमोद प्रसाद काजू, नितेश पाठक, अमरेश तिवारी, कृष्ण कसेरा, विनय द्विवेदी, गोविंद जायसवाल, नीतीश यादव,अजय साहनी, वासू शुक्ला, दीपु जायसवाल, मनीष सिंह राणा, शिव कुमार गुप्ता, कन्हैया साहू, ओम प्रकाश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

खुशी का इजहार करते भाजपा आइटी सेल

भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला बगहा भाजपा द्वारा सोमवार को आइटी सेल के प्रदेश सह संयोजक मित्रवत सोमेश पांडेय के बगहा-दो स्थित पटखौली आवास पर भाजपा संगठन जिला बगहा के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष्य में बधाई एवं शुभकामना दिया. वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक सोमेश पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं मंत्री सतीश चंद्र दुबे को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदया दुबे, जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया, जिला कार्यालय प्रभारी अमित पांडेय, आइटी सेल के सह संयोजक दुर्गेश पांडेय, युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता अवधेश गुप्ता, मुकेश द्विवेदी, रोहित चौधरी, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक संदीप तिवारी, रौशन मिश्रा, पूर्व मुखिया नीरज पांडेय, रिंकू पांडेय, प्रभाकर पांडेय के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें