नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज
नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी.
बगहा. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी. व्रतियों ने नदियों तालाबों में स्नान कर चावल, अरहर की दाल व कद्दू की सब्जी का ग्रहण किया. वहीं शनिवार को खरना व रविवार को संध्या कालीन सूर्य को अर्घ्य देने का काम होगा. जबकि सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इसका समापन हो जायेगा. उधर छठ पूजा को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को पूजा के लिए तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर के न्यू मार्केट के समीप स्थित मुख्य छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर साफ सफाई समेत अन्य जरूरी कार्यों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. छठ घाट पूजा समिति के स्वयंसेवक यहां जरूरी व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं. यहां रोशनी संबंधी व्यवस्था का काम भी अंतिम चरण में है. वहीं नगर के पुरानी बाजार व बेलागोला छठ घाट पर भी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.