चंपारण एजुकेशन फेयर का आयोजन

नगर के एक निजी सभागार में चंपारण एजुकेशन फेयर का आयोजन रविवार को किया गया. लक्ष्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:52 PM

बेतिया. नगर के एक निजी सभागार में चंपारण एजुकेशन फेयर का आयोजन रविवार को किया गया. लक्ष्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ उनके कैरियर को लेकर तमाम जानकारी दी गई, बल्कि एक्सपर्ट ने उनके शिक्षा संबंधी उलझनों को भी दूर किया. लक्ष्य ग्रुप आफ एजुकेशन के निदेशक कुंदन शांडिल्य ने कहा कि आज के परिवेश में 12वीं पास कर के अपना कैरियर तय करना विद्यार्थी और अभिभावक के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है. आजकल बचपन से ही करियर बनाने का प्रेशर इतना ज़्यादा है कि बच्चे बड़े होने से पहले ही आज अपने कैरियर का विकल्प ढूंढने लग जाते हैं. हालांकि 12वीं के बाद कौन सा करियर चुना जाए, क्यों चुना जाए और आने वाले वक़्त में कौन सा करियर बेहतर होगा साथ ही स्टूडेंट की क्षमता और दिलचस्पी के मुताबिक़ क्या बेस्ट रहेगा, यह जानने की इच्छा हर किसी में देखी जा सकती है. छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम में फ्यूचर कंसलटेंट सर्विसेज के कुंदन पांडेय ने कहा कि आज के दौर में स्टूडेंट्स, क्या पैरेंट्स, दोनों की परेशानी कॉमन होती है. ऐसे में सबसे ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है सही जगह से सही एक्सपर्ट्स से करियर काउंसलिंग ली जाए और फ्यूचर की टेंशन को हमेशा के लिए ख़त्म कर दी जाए. शहर में पहली बार आयोजित एमबीबीएस, बीटेक, बी एड, डीएलएड, बी फार्मा, जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं शिक्षा के क्षेत्र में कोर्स संचालित करने वाले नामी गिरामी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के विशेषज्ञों से छात्रों ने निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस मौके पर पवन कुमार, अरुण कुमार, वाल्मीकि वर्मा, संदीप कुमार, बीएन झा, राजीव कुमार, आनंद कुमार, डॉ उपेंद्र, मनोज कुमार झा बतौर अतिथि मौजूद रहे. संचालन शिक्षक सच्चिदानंद ठाकुर और भूपेंद्र मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version