गंडक के बाढ़ से चंपारण तटबंध टूटा ,अफरा तफरी मची
दरोगा चौक के समीप गंडक नदी के उग्र बाढ़ का पानी चम्पारण तटबंध को करीब 15 फीट टूटने से मचा हाहाकार.
गंडक नदी के प्रलय कारी बाढ़ की चपेट मे आने से चंपारण तटबंध टूटा ,अफरा तफरी मची
चखनी रजवटिया से रतवल मुख्य पथ में अगस्तिया दरोगा चौक समीप टूटा तटबंध
तटबंध टूटने से करीब आधा दर्जन पंचायत के एक दर्जन गावों को प्रभावित होने की संभावना.प्रशासन द्वारा राहत बचाव को लेकर एसडीआरएफ टीम पहुंची है
एसडीएम ने अधिकारियों के साथ कटाव स्थल का लिया जायजा
बगहा .अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपारिया पंचायत के 15 नंबर वार्ड के चखनी रजवटिया व रतवल मुख्य पथ में दरोगा चौक के समीप गंडक नदी के उग्र बाढ़ का पानी चम्पारण तटबंध को करीब 15 फीट टूटने से मचा हाहाकार.उक्त तटबंध टूटने से आधा दर्जन पंचायत के करीब दर्जनों गांव के लोग प्रभावित होंगे.जिसमें चंद्रपुर बकवा, बड़गांव, बेलवा पिपरिया, डुमारिया, पतिलार, रतवल लगुनहा ,भठैया, भेडी हारी , खैराटवा आदि गांवों के लोग प्रभावित होंगे.वही बांध टूटने से वार्ड 15 के सदस्य भटूमन यादव मुखिया अर्चना पांडे व मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है.बांध टूटने से गंडक नदी के बढ़ते पानी के दबाव को देख ग्रामीण अपने अपने घरों से सामान के साथ अपने परिवारों को सुरक्षित स्थानों को जा रहे हैं .इस भयावह स्थिति को देख पुरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है.इसकी सूचना मिलते ही एस डी एम गौरव कुमार गंभीरता से लेते हुए अधिकारी व एसडीआरएफ टीम के साथ तटबंध कटाव स्थल पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.बतादें कि उक्त चम्पारण तटबंध कुछ वर्ष पूर्व में इसी तरह की घटना घटी थी.जिसमें दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित हुए थे.सरकार के निति के आधार पर बांध को सुरक्षित रखने के लिए चम्पारण बांध रतवल से चखनी रजवटिया तक पक्कीकारण का कार्य किया गया था.लेकिन जल संसाधन के देख रेख के बाद भी बांध का टूटना किस बात की तरफ इशारा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है