कैबिनेट से मिला चंपारण को सौगात, विकास में आएगी गति : सांसद

पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा है कि आज का दिन पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी का दिन है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:47 PM

बेतिया. पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा है कि आज का दिन पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी का दिन है. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है. जिससे विकास को गति मिलेगी. वे शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है. इससे रक्सौल एयरपोर्ट बनने के सभी बाधा खत्म हो गई है. रक्सौल में नाले के प्रबंधन एवं कचरा शोधन नियंत्रण के शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे रक्सौल को जल जमाव से मुक्ति और सरिसवा नदी की सफाई में मदद मिलेगी. मझौलिया के सेनवरिया में और रक्सौल में 132 केबीए का एक-एक नया ग्रिड बनेगा. जिससे भविष्य में बेतिया अनुमंडल और रक्सौल में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. रक्सौल और मझौलिया मिलकर इसके लिए 148 करोड़ रुपये दिए गए है. चनपटिया बाजार समिति (स्टार्टअप जोन) के 29 एकड़ जमीन टेक्सटाइल एवं लेदर पार्क के लिए चिन्हित कर पूर्ण रूप से उद्योग विभाग को दे दिया गया है. बेतिया के बरवत सेना से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक फोन लेन और कहीं 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी. जिससे भविष्य में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज आने जाने में मरीजों और मीना बाजार जाने वाले ग्राहकों के लिए सड़क चौड़ी हो जाएगी. इससे सड़क जाम से छुटकारा मिलेगा. इस सड़क के बन जाने से मीना बाजार को भी नया जीवन मिलेगा. सांसद ने कहा कि गन्ना किसानों को बिहार सरकार अलग से 10 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंदन कृष्णन, जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, रवि सिंह, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, विजय चौधरी, राकेश कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version