19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाणक्य स्काॅलरशिप प्रवेश परीक्षा नौ जून को, चार तक कर सकते हैं आवेदन

चाणक्य रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट और गायत्री मेमोरियल रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित नर्सिंग एवं फार्मेसी संस्थानों में नामांकन के लिए चाणक्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 आयोजित की जायेगी.

संवाददाता, पटना चाणक्य रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट और गायत्री मेमोरियल रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित नर्सिंग एवं फार्मेसी संस्थानों में नामांकन के लिए चाणक्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 आयोजित की जायेगी. इसके तहत प्रत्येक छात्र को एक लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छात्र चार जून तक आवेदन कर सकते हैं. चाणक्य स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में छात्र भर सकते हैं. छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार जून है, प्रवेश पत्र पांच जून से निर्गत किये जायेंगे. परीक्षा की तिथि नौ जून है. प्रवेश परीक्षा के बाद परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. इस बात की जानकारी संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने दी. चाणक्य रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट और गायत्री मेमोरियल रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित संस्थान विवेकानंद पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज गया, मगध पारामेडिकल व नर्सिंग इंस्टीट्यूट, गया, डाॅ त्रिशूलधारी पांडे मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिहार शरीफ, नालंदा, चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पटना, मगध इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन गया में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्कॉलरशिप परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया है. यह सभी संस्थान नर्सिंग एवं फार्मेसी के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाले में बिहार में श्रेष्ठ संस्थान माने जाते हैं. संस्थान के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि ये सभी महाविद्यालय सभी सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त हैं. सत्र 2024 में नामांकन सह छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए संस्था की वेबसाइट www.chanakyafoundation.net पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जायेगा और सभी संस्थानों के कार्यालय में हार्ड कॉपी के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म जमा लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें