16 वर्षों में 20 हजार पेड़ों के पिता बने चन्द्रमोहन
न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2007 में बतौर कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में कार्य भार संभालने वाले चन्द्रमोहन अब तक 20 हजार से ऊपर पौधे लगवा चुके है.
नरकटियागंज . जहां लोग प्रचंड गर्मी पड़ने पर एसी, कूलर और पंखे की खरीदारी कर राहत पाने की जुगत कर रहें हैं. वही चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष और बड़े साहब के नाम से मशहूर चन्द्रमोहन पिछले 16 वर्षों से पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा की मुहिम में लगे हैं. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2007 में बतौर कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में कार्य भार संभालने वाले चन्द्रमोहन अब तक 20 हजार से ऊपर पौधे लगवा चुके है. ये पौधे अब पेड़ का रूप ले चुके हैं और खूबसूरती के साथ लोगों को छांव व फल भी दे रहे हैं. और सबसे पहले चीनी मिल परिसर को हरा भरा बनाने की ठानी. वर्ष 2008 से पौधरोपण अभियान की शुरूआत मिल के बिड़ला मंदिर से की गयी और अब मिल परिसर के अलावा भसुरारी, जमहौली, कामता फार्म समेत मिल के अन्य फार्मों और गांवों में 20 हजार से ऊपर पेड़ लगाए जा चुके हैं. शुरुआत पांच सौ पेड़ लगाने से हुई और अब हर साल 10 हजार पेड़ लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. कार्यपालक अध्यक्ष बताते हैं कि अभियान की शुरूआत पांच सौ पेड़ के साथ की गयी. और बाद में पेड़ लगाये जाने का दायरा बढ़ता गया. 2024 से हर साल 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि इसमें महयोगनी, अशोक, अर्जुन, नीम जैसे औषधीय पौधे शामिल हैं तो वही आम, लीची, जामुन, अमरूद आदि फलदार पेड़ भी. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में हर साल 10 हजार लक्ष्य के साथ पौधरोपण शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है