डिजिटल युग में बदलाव जरूरी
आज समय के साथ हम सभी को बदलना चाहिए.
बेतिया . नगर के एक निजी सभागार में रविवार को सोशल मीडिया इंफ्लूएसंर्स मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजन यूथ बिहार के संयोजक सह एमजेके कॉलेज के छात्र नेता अभिषेक गुप्ता की ओर से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ मंजू चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया. मंत्री रेणु देवी ने कहा की आज समय के साथ हम सभी को बदलना चाहिए. डिजिटल क्रांति के कारण ही आज ठेले पर सब्जी बेचने वाला भी ऑनलाइन पैसा ले रहा है ये इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. सांसद ने कहा कि आज बेहतर और विकसित चंपारण के लिए हर क्षेत्र में कार्य की जरूरत है. डॉ मंजू चौधरी ने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते है, एक सकारात्मक और एक नकारात्मक हमे सोसल मीडिया को सकारात्मक चीजों के लिए उपयोग करना है. नकारात्मक चीजों से बचना है. आयोजनकर्ता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिले में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जितने भी चंपारण में सोशल मीडिया इन्फलुनसर्स है उन्हे एक मंच मिल सकें और जो अच्छा कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जा सके. आयोजनकर्ता के रूप में रहे अंकित चौधरी ने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम जिले में आयोजित होते रहेंगे. कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा, रितिक कुमार, अनंजय सर्राफ, अरविंद गुप्ता, रोहित कुमार, नवनीत भगत, अमृता सैनी, अमृता राज, शिखा श्रीवास्तव, मुस्कान जयसवाल, रितु झा सहित तमाम सोशल मीडिया इन्फलुनसर्स उपस्थित रहे.