चनपटिया. गत सात व आठ सितंबर को पटना के इंफिनिटी लाइब्रेरी में आयोजित हुए जूनियर बिहार स्टेट कैरम चैंपियनशिप में चनपटिया की तीन बेटियां शालू, सहाला और पायल ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. जूनियर यूथ कैरम चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कैरम खिलाड़ी शालू कुमारी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है. वहीं जूनियर कैरम चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खिलाड़ी सहला परवीन विजेता एवं पायल कुमारी उप विजेता बनी. टूर्नामेंट के हर इवेंट में इन खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा. बता दें कि सामान्य परिवार से आनेवाली शालू कुमारी नगर के वार्ड संख्या-7 निवासी मंगल प्रसाद की पुत्री है. वहीं सहला नगर के मेन रोड, वार्ड संख्या-8 निवासी शाहिद अख्तर और पायल सामरी टोला के रामविलास भगत की बेटी है. पूर्व में भी ये तीनों खिलाड़ी कैरम के खेल में कई महत्वपूर्ण खिताब अपने नाम किए हैं. इन बेटियों की सफलता स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इनकी सफलता पर नपं की मुख्य पार्षद रजनी देवी, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, समाजसेवी डॉ. वतन केशरी, डॉ. दिलीप सिंह राजकिशोर प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, इरशाद हुसैन, अजय साहू, ओमप्रकाश क्रांति, विजय राव, सुनील यादव आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है