ठाकुर टोला में चाचा भतीजे का शव पहुंचते मचा कोहराम

बसवरिया पराउटोल पंचायत के ठाकुर टोला गांव में एक साथ पहुंचे रिश्ते में चाचा-भतीजा के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:45 PM
an image

लौरिया. बसवरिया पराउटोल पंचायत के ठाकुर टोला गांव में एक साथ पहुंचे रिश्ते में चाचा-भतीजा के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. वे बुधवार की देर शाम को अपने रिश्तेदार के घर बांसगांव मंझरिया में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के बाद सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई थी. जिसे रामनगर की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को बगहा भेजवाया और गुरुवार को परिजनों को शव सौंप दिया. वहीं दोनों मृतक मंदीप ठाकुर एवं मुन्ना ठाकुर का शव पहुंचते ही गांव में देखने के लिए भीड़ उमड़ गयी. समीपवर्ती गांवों से भी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. ग्रामीणों की मानें तो मंदीप अविवाहित था और अपने माता पिता के दो बेटे थे. इनमें मंदीप पढ़ाई करता था तथा आर्मी की तैयारी करता था. मंदीप के पिता सरोज ठाकुर सहित अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा. वहीं मुन्ना ठाकुर चार बहन व दो भाई था. मुन्ना विवाहित था. उसे एक बेटा एवं एक बेटी है, जो अभी पढ़ते हैं. वहीं इस घटना से ठाकुर टोला गांव गमगीन है. लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. वहीं दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version