Loading election data...

नरकटियागंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, महिला जख्मी, सड़क जाम व प्रदर्शन

शिकारपुर थाना के चौड़बल में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक की तलवार से गांव की एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:42 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के चौड़बल में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक की तलवार से गांव की एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जख्मी महिला रामजीत राम की पत्नी घरभरनी देवी बताई गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया है. महिला को तलवार से सिर पर चोट लगी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोग लाठी फट्ठा लेकर दौड़ पड़े. ताजिया जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई. हालाकि वहां पुलिस की पहले से ही तैनाती की गई थी. घटना की सूचना पर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डा. सपना रानी चौड़बल पहुंचे और स्थिति के नियंत्रण करने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीण घटना में शामिल युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर बवाल काट रहे थे. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चाड़बल में मामला शांत करा लिया गया है. आरोपित युवक को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. इसके पूर्व बीडीओ सूरज कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह काफी हद तक स्थिति को नियंत्रण में कर चुके थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चौड़बल गांव से लेकर कर्बला तक जगह-जगह पुलिस तैनात थी. जुलूस अपना खेल प्रदर्शन करते हुए जा रही थी. इसी क्रम में एक युवक तलवार भांंजते हुए तेजी से आगे निकला, जिसके बगल में खड़ी एक महिला के सिर में लग गई. उसके बाद गांव के लोग भड़क गए. इधर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोविंद चंद्र शुक्ल ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है. बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version