सांप को देख विद्यालय में मची अफरा तफरी, एचएम और शिक्षक ने किया सांप का रेस्क्यू, नदी में फेंका

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पचरुखी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक सांप विद्यालय परिसर में घुस गया. छात्र-छात्राओं में डर का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:07 PM

मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पचरुखी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक सांप विद्यालय परिसर में घुस गया. छात्र-छात्राओं में डर का माहौल कायम हो गया. एचएम राजेश प्रसाद तथा सहायक शिक्षक संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन का काम चल रहा था, इसी दौरान एक सांप विद्यालय में घुस गया और चौथे वर्ग में जाने लगा. बच्चों ने जब सांप को देखा तो वे हो हल्ला करने लगे, वहीं दोनों शिक्षक ने बताया कि डंडे से रेस्क्यू कर चावल रखने वाले बोरे में सांप को डालकर घंटों मशक्कत के बाद नदी की तरफ ले जाकर छोड़ दिया गया, तब जाकर माहौल शांत हुआ. सहायक शिक्षक ने बताया कि कुछ लोगों ने सांप की पहचान कोबरा के रूप में किया. जो एक जहरीला सांप होता है. उन्होंने बताया कि बराबर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. पूर्व में वे आठ सांपों का रेस्क्यू कर नदी में फेंक चुके हैं. विद्यालय के फर्श भी टूटे पड़े हैं. जिसके कारण विद्यालय के अंदर घुसने वाले सांपों को देखना मुश्किल होता है. हालांकि विद्यालय जंगली क्षेत्र में है, तो वन्य जीवों का आना लाजमी है. अगर विद्यालय के फर्श टूटे रहे और ससमय दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version