10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में फंसाने का झांसा दे मेडिकल के छात्र से ठगे 35 हजार

मेडिकल के छात्र आकिफ को हत्या के केस में फंसाने की धमकी दे उनके अधिवक्ता पिता तनवीर अख्तर से 35 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है.

बेतिया. मेडिकल के छात्र आकिफ को हत्या के केस में फंसाने की धमकी दे उनके अधिवक्ता पिता तनवीर अख्तर से 35 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. पीड़ित नगर के द्वारदेवी चौक कालीबाग निवासी तनवीर अख्तर ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अधिवक्ता तनवीर अख्तर ने बताया है कि 28 फरवरी की सुबह उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका लड़का आकिफ कल रात से चार और लड़कों के साथ पुलिस की कस्टडी में है. वह एक मर्डर के केस में संदिग्ध है. आप चाहते है उसका चालान न हो तो मेरे नंबर पर 35 हजार रुपये भेज दें. अधिवक्ता ने कहा कि मेरे बेटे से बात कराइए तो फोन करने वाले ने बोला कि मैं जाकर चालान कर देता हूं. उसके बाद फोन पर किसी के पिटायी करने व चिल्लाने की आवाज आने लगी. अधिवक्ता ने घबराहट में बोला कि उनके पास 15 हजार रुपये हैं तो फोन करने वाले ने कहा कि पैसा भेजो और फोन नहीं काटना. इसी बीच अधिवक्ता ने अपनी पत्नी से इशारा कर पटना आइजीआईएमएस में अध्यनरत अपने बेटे के पास फोन करने कहा. फोन रिसिव नहीं हुआ तो अधिवक्ता घबरा गए. इसके बाद आरोपित ने उसे और पैसा ट्रांसफर करवा लिया. उसी दौरान बेटे का फोन आया कि वह स्नान कर रहा था. अधिवक्ता ने इस मामले में फोन करने वाले तथा पैसा लेने वाले नंबर के मालिक पर एफआइआर दर्ज करवायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें