रात में नहीं निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस, अनुमंडल शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने लिया निर्णय
सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि रात में जुलूस नहीं निकाली जाएगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहलुम का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा.
बगहा. आज बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में चेहलुम पर्व एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व अवसर पर शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में बजे से आयोजित की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी, नगर प्रशासन तथा आम जनता ने निर्णय लिया कि इस बार रात में चेहलुम का जुलूस नहीं निकलेगा. इसको लेकर सभी लोगों की सहमति बनी. इतना ही नहीं सभी लोगों ने शांति समिति की बैठक में अपना-अपना विचार रखा. लोगों ने रात और दिन में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस गश्ती में तेजी लाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की मांग उठी. सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि रात में जुलूस नहीं निकाली जाएगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहलुम का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा. अंत में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक का समापन किया गया. शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में बताया कि रात में जुलूस निकालने पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा देना चाहिए. क्योंकि रात में जुलूस निकलने के चलते असामाजिक तत्व जगह-जगह हिस्सा लेते है और अपनी करतूत करते है. जिससे आम जनता को काफी नुकसान होता है और पुलिस प्रशासन भी परेशान हो जाती है. सभी लोगों की बात सुनने के बाद एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने अपनी सहमति दी और शांतिपूर्ण मनाने का अपील किया. बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने भी अपनी सहमति दी. वही महावीरी झंडा शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन को शांति समिति के लोगों ने आभार प्रकट गयी और शुभकामनाएं दी. इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चेहलुम और जन्माष्टमी पर जो साथ ही साथ पड़ रहा है मनाने की अपील की. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी बगहा दो कुमार निखिल, अंचल अधिकारी बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बगहा अनिल कुमार, थानाध्यक्ष पटखौली अनीष कुमार, बगहा नगर के वार्ड पार्षद, सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार, राकेश सिंह, विनोद कुशवाहा, मदन यादव, निजामुद्दीन अंसारी, मुन्ना सिंह, मो. इमरान, दीपक राही, राहुल सिंह, मुन्ना जावेद अख्तर, दयाशंकर सिंह, मो. अयूब, मो. सब्बीर, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र साहनी, मो. इसराफील आदि उपस्थित रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है