14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने अपने-अपने परिजनों की खुशहाली का वरदान मांगा.

बेतिया . जिले में आस्था के पर्व चैती छठ को लेकर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने अपने-अपने परिजनों की खुशहाली का वरदान मांगा. शहर से लेकर गांव तक चैती छठ को लेकर भक्तिमय माहौल बन गया है. इधर शहर में सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संतघाट, स्टेशन चौक पोखरा, हरिवाटिका पोखरा समेत अन्य घाटों व्रतियों ने छठ अनुष्ठान को लेकर पहले पूजा-अर्चना की और फिर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया. ज्ञात हो कि नगर के सभी घाटों की छठ पूजा समितियों की ओर से साज-सजावट की गयी है. आज छठ अनुष्ठान का तीसरा दिन संपन्न हो गया. घाटों पर छठ पूजा के गीत गूंजते रहे. गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्यअर्पण के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें