11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य को अर्घ्य देते के साथ बगहा में शांतिपूर्ण ढंग से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हुआ संपन्न

लोक आस्था व सूर्यदेव के आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुक्रवार की सुबह सूर्य देव की अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया.

बगहा. लोक आस्था व सूर्यदेव के आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुक्रवार की सुबह सूर्य देव की अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. बता दें कि बगहा में पहली बार गुरुवार को प. चंपारण डीएम दिनेश कुमार राय ने एसडीएम गौरव कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र समेत अन्य अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ गंडक नदी में बोट पर सवार होकर नगर के कैलाश नगर घाट, नारायणापुर घाट, शास्त्री नगर, आनंद नगर, पारस नगर, गोड़िया पट्टी, रामधाम होते दीनदयाल नगर व रत्नमाला घाट पहुंचे. जहां पूजा समिति के सदस्यों ने डीएम, एसडीएम, एसपी आदि को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. इसके पश्चात डीएम ने छठ व्रतियों के विशेष ख्याल रखते हुए उनकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही पूजा समिति के सदस्यों से प्रशासन का सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा संपन्न कराने की अपील की. इसके साथ ही छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की. गंडक नदी, नहरों व तालाबों पर अर्घ्य देने के लिए हजारों महिलाओं व पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही. अर्घ्य देने के बाद नदी में प्रवाहित किए दीपों का विहंगम दृश्य देखते ही बना. बता दें कि गुरुवार को दोपहर बाद से ही नगर से लेकर ग्रामीण इलाके के श्रद्धालु सिर पर डाला लेकर छठ घाट की तरफ चल पड़े. वही शाम होते-होते एक-एक कर हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए. छठ मैया का गीत गा रही महिलाएं मनोहारी छटा बिखेर रही थी. आलम यह था कि तट पर तिल रखने तक की जगह नहीं बची. महिलाएं वेदी पूजन के बाद नदी, नहर व तालाबों में खड़ा होकर सूर्यदेव के डूबने का इंतजार करने लगी. डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ महिलाएं अपने घर लौटीं तो कुछ कोसी भरने के लिए रात भर छठ घाट पर जमी रही. इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाश बैठा, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह, रानू सिंह, सिंटू सिंह, ओम प्रकाश यादव, बहादुर चौधरी, नगीना चौधरी, मोबिन अंसारी, दीपक राही आदि मौजूद रहे. सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी. शहर के मुख्य चौक से नदी की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर छोटे-बड़े सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें