बेतिया. नगर के बेलबाग पिउनीबाग वार्ड 22 में गुरुवार की रात अपने घर में सोयी छठ व्रती महिला की अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतका की पहचान बेलबाग पिउनीबाग निवासी नीडू सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह (34) के रूप में की गई है. बताते है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वह घर आ गयी थी और अपने कमरे में सोयी थी. घर के अन्य लोग भी अलग अलग कमरे में सो गये. पति निडु सिंह दूसरे कमरे में थे. रात को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप के साथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाई. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम व एफएलसी की टीम को जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के पति नीडू सिंह ने बताया कि सागर पोखरा के समीप वे फोटो स्टेट का दुकान चलाने के साथ ही जमीन खरीद बिक्री का भी कारोबार करते हैं. रात में उनकी पत्नी एक कमरे में बच्चों के साथ सोई थी. छठ पूजा सामग्रियों के साथ वे बगल के कमरे में सोए थे. रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर उनकी पत्नी की हत्या कर दिया. मधुबाला के 12 वर्ष का एक पुत्र आर्यन सिंह व आठ वर्ष की पुत्री आयुषी सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है. दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके सिर से मां का साया उठ गया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. अपराधियों ने महिला के सिर पर प्रहार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के सिर पर हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. लेकिन छत खुला है. छत के सहारे ही अपराधियों के आने की संभावना है. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएलसी की टीम आई थी. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है