बगहा. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से जलस्तर बढ़ने के साथ गंडक बराज से एक लाख 82 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इसके मद्देनजर देखते हुए जल संसाधन विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बगहा शहर के शास्त्री नगर, पारस नगर, आनंद नगर के पास गंडक नदी का जायजा लिया. वही मुख्य अभियंता दिलीप कुमार, बाढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती की टीम बगहा शहर के शास्त्री नगर, कैलाश नगर, पारस नगर आदि जगहों पर नदी के दबाव की स्थिति का जायजा लिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि शास्त्री नगर व पारस नगर के पास नदी की स्थिति अभी सामान्य है. उन्होंने बताया कि बावजूद इसके सभी अभियंताओं को शहर के समीप नदी के तटबंधों पर सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है. मुख्य अभियंता ने बताया कि जहां कहीं भी नदी का दबाव, तटबंध पर अभियंताओं को लगातार मॉनीटरिंग करने एवं नदी की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. कहीं भी नदी का दबाव बढ़ता है या कटाव की स्थिति उत्पन्न होते देख शीघ्र कटाव रोधी कार्य करने का निर्देश दिया. वही कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार ने बताया कि नदी के दबाव वाले सभी जगह पर सैंड बैग का भंडारण किया गया है. जहां भी स्थिति अनियंत्रित हो रही है वहां शीघ्र ही कटौती कार्य करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ, कनीय अभियंता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है