Loading election data...

छह माह में पांच बार बंदरों का शिकार हुआ बालक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के बसही मोड़ गांव निवासी सुनील गोंड का पांच वर्षीय पुत्र माही कुमार को विगत छह माह में पांच बार बंदरों ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:09 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के बसही मोड़ गांव निवासी सुनील गोंड का पांच वर्षीय पुत्र माही कुमार को विगत छह माह में पांच बार बंदरों ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. घायल माही के पिता सुनील ने बताया कि मेरे चार पुत्र और एक पुत्री है. जिसमें यह सबसे छोटा है. विडंबना है कि पिछले छह महा में जब भी माही अकेला होता है बंदर इसे जख्मी कर देते है और हर बार अस्पताल में एंटी-रैबीज का डोज दिया जाता है. लगातार पड़ रहे एंटी-रैबीज का डोज इसके स्वास्थ्य पर कैसा प्रभाव डालेगा सोच कर चिंता बनी हुई है. इस मामले को लेकर एसडीएम बगहा को आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है. इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह ने बताया कि ऐसी कोई संभावना नहीं है. एहतियाती तौर पर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच जिला अस्पताल में कराई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version