खेल में विवाद के कारण ढाह दी दीवाल, दबकर बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र की मियापुर तिलंगही पंचायत के वार्ड नंबर 06 के ब्रह्म टोला गांव में सोमवार को शाम खेल के दौरान हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:02 PM
an image

बैरिया (पचं). थाना क्षेत्र की मियापुर तिलंगही पंचायत के वार्ड नंबर 06 के ब्रह्म टोला गांव में सोमवार को शाम खेल के दौरान हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि खेल के दौरान बच्चों ने पहले विवाद कर लिया. फिर एक जर्जर दीवाल को धक्का देकर ढाह दिया. उसमें दबकर गांव के ही फूलदेव उर्फ़ बागड़ पटेल के पुत्र पवन कुमार (48) की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम गांव के चार बच्चे ब्रह्म टोला गांव में खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर लिया. इस बीच एक बच्चे ने पास में स्थित जर्ज़र दीवाल को धक्का दे दिया. इससे दीवार ढह गयी. पवन उसकी चपेट में आ गया. पवन वहीं पर बेहोश हो गया. सूचना पर परिजन उसे उठा कर निजी क्लिनिक में ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फूलदेव पटेल की दो संतानों में पवन छोटा था. आंगनबाड़ी में पढ़ने जाता था. थानाध्यक्ष एंजेश कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे मे जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version