रामवलिया गांव में आग में झुलसकर बच्चे की मौत
सेमरा थाना के रामवलिया गांव में घर में आग लग गयी जिसमें एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत हो गयी.
चौतरवा/मधुबनी. सेमरा थाना के रामवलिया गांव में घर में आग लग गयी जिसमें एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्चा घर में सोया था, जिसे परिजन अगलगी के दौरान निकाल नहीं पाये. वहीं नदी थाना क्षेत्र के नयका टोला बिंदवलिया गांव में शनिवार की दोपहर जब पछिया हवा जोरों का चल रहा था उस समय अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते लगभग 70 से 80 घर जलकर राख हो गया. इस भीषण अगलगी में किसी घर वाले का कोई सामान नहीं निकला है. सारी संपत्ति जलकर नुकसान हो गया है. इतना ही नहीं इस दौरान आधा दर्जन बकरी व दो दर्जन मुर्गा मुर्गी भी जलने की सूचना है. प्राप्त समाचार के अनुसार मधुबनी प्रखंड के नयका टोला बिंदवलिया गांव निवासी सुदामा यादव के घर में अचानक आग लग गयी. जिस दौरान देखते ही देखते 70 से 80 घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. आग की खबर सुन नदी थाना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने का काम किए. पहुंचा अग्नि दस्ता वाहन बताते चले कि पहले फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना देकर बुलाए. जिसमें तुरंत दो फायर ब्रिगेड पहुंच आग बुझाने का काम शुरू किया. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दर्जनों घर जल गया. वही घर में रखे सामान नहीं निकल पाया. लोग अपनी जान बचाने में लगे थे. जितनी तेज आग थी उससे भी तेज पछुआ हवा. उसमें भी कड़ाके की धूप थी. भला इसमें से कुछ निकलना मुश्किल थी. इस अगलगी में जीतन साह, डोडा मुखिया, असीम मियां, स्किल मियां, आसमोहमद, प्रमोद यादव, आलिम मियां, हसन मियां, महमूद मियां, आफताब मियां, हसनैन, चंदन बैठा, मजबुलाह, आजाद, अनवर, बेचू मियां, सरताज आदि का घर जलकर राख हो गया. कैसे होगी बेटा और बेटी की शादी इस भीषण अग्नि कांड में सारी संपत्ति व शादी के सामान सहित सभी जलकर राख हो गये. पीड़ितों का कहना है कि अब बेटा और बेटी की शादी कैसे होगी यह तो अल्लाह भरोसे है. उनके बिना मर्जी का एक पत्ता भी नहीं हिलता. अगर वे चाहेंगे तो हम लोगों के बेटा बेटी की शादी होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार वही 29 अप्रैल को हारून के पुत्र छोटक का शादी है. जबकि वही दूसरी ओर आसमोहमद की पुत्री हसबुन खातून की भी 24 अप्रैल को पुजाई थी. बोले मधुबनी सीओ सीओ नंदलाल राम ने बताया कि इस अग्नि कांड में लगभग 70 से 80 घर जल गये हैं. इसकी सूची तैयार करने के लिए सीआई को निर्देशित किया गया है तथा सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा अग्नि पीड़ितों को दी जायेगी.