एमडीएम नही मिलने पर बच्चों ने किया हंगामा, फेंकी थाली

शिक्षा विभाग की नाकामियों का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:24 PM

नरकटियागंज. शिक्षा विभाग की नाकामियों का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. एमडीएम व्यवस्था प्रखंड में लचर हो चली है. सबसे दयनीय स्थिति नगर परिषद में संचालित स्कूलों की है. मंगलवार को इसका जीवंत उदाहरण नगर के वार्ड संख्या 16 अवस्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में देखने को मिला. एमडीएम नहीं मिलने से नाराज बच्चों ने स्कूल में हंगामा किया. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में एमडीएम को लेकर बच्चों ने खाना का प्लेट फेंक कर हंगामा किया. हालांकि प्रधान शिक्षक के काफी समझाने बुझाने के बाद बच्चे शांत हुए. बताया जाता है कि मंगलवार को विद्यालय में सभी बच्चे पहुंचे हुए थे. एमडीएम के वक्त बच्चों का खाना घट गया. जब बच्चे खाना मांगने के लिए पहुंचे तो रसोइया द्वारा बताया गया कि खाना खाना अब नहीं है. जितना खाना बना था सब खत्म हो गया. जब बच्चे कहें कि खाना घट गया तो फिर से बना दिजिए तो उसने साफ तौर पर मना कर दिया और प्रधान शिक्षक से कहने को कहा. इधर नाम नहीं छापने के शर्त पर बच्चों ने बताया कि जब प्रधान शिक्षक के पास रसोईया की शिकायत लेकर गए तो प्रधान शिक्षक कहा कि जितना खाना बना था सब खत्म हो गया दुबारा नहीं बनेगा. जिस बच्चे को आज खाना नही मिला है उन्हें कल पहले मिलेगा. इस पर बच्चे नाराज हो गए और खाना का थाली लेकर खाने के इंतजार में बैठे बच्चों ने थाली स्कूल कैंपस में फेंक कर हंगामा करने लगे. इधर हंगामे होता देख प्रधान शिक्षक ने मेन गेट बंद कर दिया. मामले में प्रधान शिक्षक कन्हैया राम ने बताया कि पहले खेप में खाना खिला दिया गया. कुछ बच्चों का खाना घट गया था तो दुबारा बना है और छुटे हुए बच्चों को खाना खिला दिया गया है. कोट.. स्कूल में कुछ बच्चों ने एमडीएम नहीं मिलने पर हंगामा किया है जानकारी मिली है . यह गंभीर बात है मामले में शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है निरुपमा वर्मा पार्षद कोट.. बच्चों द्वारा एमडीएम नहीं मिलने की शिकायत मिली है मामले में जांच की जाएगी. उमेश कुमार बीइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version