बैरिया प्लस 2 विद्यालय में फिर हुए बच्चे बेहोश

प्रखंड मुख्यालय में स्थित बैरिया प्लस टू विद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी दो बच्चियां उमस के चलते बेहोश हो गई, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:15 PM

बैरिया. प्रखंड मुख्यालय में स्थित बैरिया प्लस टू विद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी दो बच्चियां उमस के चलते बेहोश हो गई, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया. बेहोश हुई बच्चियों में आठवीं वर्ग की निशा कुमारी तथा छठे वर्ग की सेबी खातून शामिल हैं. दोनों बच्चियों को सीने में दर्द था तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इधर लगातार विद्यालयों में बेहोश पड़ रहे छात्रों को लेकर माले, आइसा व आरवाईएस के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा के नाम पर ढोंग कर रही है. अधिकांश विद्यालयों में छात्रों के स्ट्रैंथ के हिसाब से कमरों की संख्या नहीं है. विद्यालयों में बिजली-पंखा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही है. नीतीश सरकार विद्यालयों में कमरों की संख्या बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि बैरिया प्लस टू विद्यालय में मात्र 10 कमरे हैं और 1140 नामांकित बच्चे हैं. जिसके कारण सभी बच्चों को 10 कमरों में पढ़ पाना संभव नहीं है. इसके कारण विद्यालय के बच्चे आए दिन बेहोश हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार व सरकार के कर्मी विद्यालय में जमीन नहीं होने का केवल बहाना बना रहे हैं. जबकि विद्यालय के सामने कई एकड़ सरकारी जमीन खाली पड़ी है. जिसका अधिग्रहण कर विद्यालय बनाए जा सकते हैं. विद्यालय कैंपस में भी अभी चार वर्ग कक्षा के लिए जगह स्थित है. जिस पर नया भवन बन सकता है. लेकिन सरकारी पदाधिकारी केवल घटना के समय आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी की अगर विद्यालय भवन में कमरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो इसके लिए आंदोलन तेज किया जाएगा तथा पदाधिकारी के खिलाफ विधानसभा में सवाल उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version