स्कूलों में नामांकन नहीं लेने वाले 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की होगी तलाश

अब तक विद्यालय में नहीं नामांकन कराने वाले स्कूली उम्र के छात्र छात्राओं का गृह वार सर्वेक्षण किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:23 PM

बेतिया. अब तक विद्यालय में नहीं नामांकन कराने वाले स्कूली उम्र के छात्र छात्राओं का गृह वार सर्वेक्षण किया जाएगा. विभागीय निर्देश के आलोक में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार के अनिवार्य प्रावधान के अनुसार 06 से 14 आयु वर्ग तक के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार प्राप्त है.इसके बावजूद इसके उक्त उम्र के सभी बच्चों को उनका यह मौलिक अधिकार अब तक मुहैय्या नहीं कराया जा सका है.इससे वंचित रह गए बालक बालिकाओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विहित व्यवस्था के तहत उन सभी तक यह कानूनी अधिकार पहुंचना है. डीपीओ श्री सिंह के द्वारा विद्यालय से बाहर के ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए गृह वार सर्वेक्षण की महता पर जोर दिया गया है.उन्होंने अपने संबंधित पत्र में बताया है कि सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यालय के बाहर छूटे 06-14 आयु वर्ग के बच्चों को उनके उम्र के सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है.इसके साथ ही 15-19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को चिन्हित करना है जो कतिपय कारणों से 10 वीं और 12 वीं कक्षा में अपना नामांकन नहीं ले सके. वैसे छात्र-छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षित किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय में एक हेल्प डेस्क का गठन भी किया जाएगा.जहां बच्चों के संबंध में दिए गए आंकड़ों को डाला जाएगा.

30 नवंबर से किया जाएगा सर्वेक्षण

घर-घर जाकर बच्चों के सर्वेक्षण का काम 30 नवंबर से शुरू हो जाएगा.जो 7 दिसंबर तक चलेगा.सर्वे के दौरान पाए गए बच्चों की ज्ञान की जांच 13 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच में की जाएगी.विद्यालय स्तर पर इसका अनुश्रवण प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version