इंजेक्शन देने से बिगड़ी बच्चे की स्थिति, मौत
डॉक्टर ने बच्चे को जैसे ही इंजेक्शन लगाया, उसकी बेचैनी बढ़ गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.
बेतिया.डॉक्टर ने बच्चे को जैसे ही इंजेक्शन लगाया, उसकी बेचैनी बढ़ गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घरदान पोखरा की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिर्जापुर गांव निवासी जद्दू साह का पुत्र आदर्श कुमार (04) को मंगलवार की शाम पांच बजे तबीयत खराब होने पर घर के लोगों ने ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गये. घटना के बाद बवाल होने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत करा. आदर्श के शव को गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल ले गई. जहां बुधवार की सुबह पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें दोषी गंवई चिकित्सक श्रीराम मुखिया को नामजद आरोपित बनाया गया हैं. हालांकि, चिकित्सक क्लीनिक छोड़ फरार हैं. मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा. जीएमसीएच में उपस्थित मृतक के पिता जद्दू साह ने बताया कि वह मजदूरी करता हैं. आदर्श के सिर पर घाव हुआ था. मंगलवार की शाम आदर्श को दिखाने के लिए बरवत घरदान पोखरा चौक स्थित श्रीराम मुखिया के दवाखाना में गए थे. दवाखाना में जैसे ही श्रीराम मुखिया ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी. स्थिति बिगड़ती देख श्रीराम मुखिया उसे अस्पताल में ले जाने की बात कह दवाखाना को बंद कर चले गए. इस बीच उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है