ईंट उद्योग का चिमनी गिरा, बाल-बाल बचे डेढ़ दर्जन मजदूर

धनकुटवा गांव स्थित उषा ईंट उद्योग का चिमनी अचानक गिर गया. चिमनी गिरते ही अफरा तफरी मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:23 PM

सिकटा. धनकुटवा गांव स्थित उषा ईंट उद्योग का चिमनी अचानक गिर गया. चिमनी गिरते ही अफरा तफरी मच गई. वहां पर कार्यरत करीब डेढ दर्जन मजदूर व मिस्त्री बाल-बाल बच गए. संयोग था कि चिमनी पके ईंट की तरफ भरभराकर गिर पड़ा. इस घटना आयशर जेनरेटर व पंखा समेत अन्य उपकरण दबकर नष्ट हो गए. चिमनी की ऊंचाई एक सौ पांच फीट था. गिरने के बाद उसकी लंबाई लगभग 40 फीट बच गया है. इसे करीब छह साल पहले ईंट से जोड़कर बनाया गया था. दुर्घटना होने के बाद मजदूर मलवे को हटाने में जुटे हुये है. जिसमें क्षतिग्रस्त समान निकल रहे हैं. ईंट उद्योग संचालक सूर्य मंगल उर्फ मुन्ना पांडेय ने बताया कि लगभग पंद्रह दिन पहले चिमनी झुका हुआ नजर आया. जिसके बाद इसे तोड़कर फिर से निर्माण कराने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच हल्की हवा में चिमनी ध्वस्त गया है. उस तरफ 17 मिस्त्री समेत मजदूर काम में लगे थे. हालांकि चिमनी के झुकते देख मिस्त्री व मजदूर भाग गए. जिससे एक बड़ी हादसा होते होते बच गई.

Next Article

Exit mobile version