नगर प्रशासन ने की छापेमारी, भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त

प्रतिबंधित प्लास्टिक पालीथीन के विरुद्ध मंगलवार को नगर प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:04 PM

नरकटियागंज . प्रतिबंधित प्लास्टिक पालीथीन के विरुद्ध मंगलवार को नगर प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही. छापेमारी के दौरान नगर के आर्य समाज मंदिर रोड, मारवाड़ी मुहल्ला, बाजार व मेन रोड में अवस्थित किराना दुकानों से बोरे में रखी पॉलीथीन बरामद की गई. वही छपेमारी के दौरान बाजा बजाकर सब्जी बिक्री करने वालों का बाजा जब्त किया गया. साथ ही आरओबी पर अवैध रूप से टेंपो व वाहन लगाने वालों को छापेमारी दल ने खदेड़ दिया. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अधिकारियों पर भेदभाव बरत छापेमारी करने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. दुकानदारों का कहना था कि प्लास्टिक की बिक्री बंद करनी है तो होलसेलर के खिलाफ नगर प्रशासन क्यों नहीं कार्रवाई कर रहा है. हालांकि अधिकारियों के सख्त रुख से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही.इओ उपेन्द्र सिन्हा ने बताया कि प्लास्टिक का कारोबार करने वाले किसी को भी नही बख्शा जाएगा. प्लास्टिक पुरी तरह प्रतिबंधित है. जरूरत पड़ी तो एक लाख रूपया जुर्माना और कारोबारियों को जेल भी भेजा जाएगा. ईओ ने बताया कि छापेमारी में 36 किलो प्लास्टिक और 12 हजार 100 रुपये जुर्माना की वसूली की गई है. प्लास्टिक का कारोबार करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है. अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी.छापेमारी में नगर प्रबंधक अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो. वसीम समेत नप कर्मचारी राजेश गुप्ता, विजय कुमार, विजय राम, पंकज कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version