Loading election data...

जल जमाव को लेकर नगरवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 स्थित कमलनाथ तिवारी रोड में हनुमानगढ़ी के पास मारवाड़ी मुहल्ले में नाली के अभाव में सड़क पर हुए जल जमाव को लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:09 PM

बगहा. नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 स्थित कमलनाथ तिवारी रोड में हनुमानगढ़ी के पास मारवाड़ी मुहल्ले में नाली के अभाव में सड़क पर हुए जल जमाव को लेकर नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जमे पानी में खड़ा हो नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा सड़क और नाली की यथाशीघ्र मांग सभापति और कार्यपालक अधिकारी बगहा से मांग किया है. नगर वासियों कहना है कि अगर सड़क और नाली नहीं बना तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. क्योंकि यह रास्ता हनुमान मंदिर रोड, मारवाड़ी मुहल्ला होते हुए पं. उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज, पक्की बावली, सोझी घाट के आगे तक जाता है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन के अलावे स्कूली बच्चे-बच्चियों का भी आना जाना रहता है. नाली के अभाव में आये दिन हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है. जिससे इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं यह नगर का लाइफ लाइन सड़क भी है. जो कई पंचायतों को भी जोड़ता है. सड़क पर जल जमाव को लेकर आम जनता का अलग-अलग अपना-अपना विचार है. प्रदर्शन करने वालों में अनूप पांडेय, अनिल यादव, दीपक कुमार सोनी, प्रदीप साहू, रामबाबू जायसवाल, नीरज चौधरी, मंटू कुमार, बिट्टू मिश्रा आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version