नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा
नुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को महिला चिकित्सक के देर से अस्पताल पहुंचने और कई मरीजों के वापस लौट जाने के मामले को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है.
नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को महिला चिकित्सक के देर से अस्पताल पहुंचने और कई मरीजों के वापस लौट जाने के मामले को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है. सीएस श्रीकांत दुबे ने अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार से रिपोर्ट तलब किया है. उन्होंने उपाधीक्षक से पूछा है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित इस खबर पर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दें. क्योंकि 11:30 बजे तक महिला ओपीडी के बंद रहने और कई मरीजों के बिना ईलाज कराये वापस लौटने वाली खबर शर्मिंदगी भरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है