Loading election data...

विवादित सुस्ता सीमा के समीप वन कर्मियों व वन अपराधियों में हुई झड़प

वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर रेंज के वन कक्ष संख्या एम-26 जंगल के विवादित सुस्ता सीमा के समीप रविवार की शाम वन अपराधियों और वन कर्मियों के बीच झड़प हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:51 PM

वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर रेंज के वन कक्ष संख्या एम-26 जंगल के विवादित सुस्ता सीमा के समीप रविवार की शाम वन अपराधियों और वन कर्मियों के बीच झड़प हो गयी. बताते चलें कि टाइगर रिजर्व के जंगल में नेपाली वन तस्करों द्वारा वन्य संपदा सहित वन्य जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हमेशा रहता है. इसी क्रम में वन कर्मियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वन तस्कर जंगल के अंदर विवादित सुस्ता के समीप जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से जाल लगाने के फिराक में है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम गठित कर उक्त स्थल पर भेजा गया. जहां लगभग 20 की संख्या में वन अपराधी जाल लगाने के फिराक में थे. वन कर्मियों द्वारा ललकारने पर वन अपराधी वन कर्मियों से उलझते हुए मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन अपराधियों और वन कर्मियों के बीच झड़प हुई है. हालांकि वन अपराधियों को वन कर्मी वन क्षेत्र से खदेड़ने में सफल रहे. उन अपराधियों में एक अपराधी की पहचान सुस्ता दुखी यादव निवासी के रूप में हुई है. हालांकि सभी वन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. फरार वन अपराधियों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. इस मामले में वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version