27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा तीन के छात्र की गड्ढे में डूबने से मौत, अभिभावकों का हंगामा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरूषोत्तमपुर के वर्ग तीसरे छात्र राहुल कुमार की गड्ढे में ही डूब कर मौत हो गयी.

मैनाटांड़. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरूषोत्तमपुर के वर्ग तीसरे छात्र राहुल कुमार की गड्ढे में ही डूब कर मौत हो गयी. मामला शनिवार के दिन के मध्यांतर का है. बताया गया कि छात्र राहुल कुमार अपने दोस्त सौरभ आलम सहित दो तीन अन्य दोस्तों के साथ विद्यालय के बगल में रेलवे पटरी के पास गड्ढे में नहाने चला गया था. सूचना मिलने पर राहुल कुमार के परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. सभी विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. अभिभावकों का गुस्सा देख स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक रूम में अपने आप को बंद कर सुरक्षित किया. इधर, सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ विद्यालय में पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मृतक राहुल कुमार के शव को कब्जे में कर थाने लाये. पुलिस ने रूम में बंद हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को किसी तरह भीड़ से सुरक्षित निकाल कर थाना पर लाया. राहुल कुमार के पिता गुड्डू साह, माता राधा रानी चाचा दीपक साह, बहन लाल मुनी कुमारी, प्रीति कुमारी, गोलू कुमार का रोते-रोते बुरा हाल था. मौके पर पहुंचे अभिभावक शेख हसनैन, गुड्डू साह, शेख मुन्ना, शेख लालबाबू सहित दर्जनों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. अभिभावकों का कहना था कि बच्चे विद्यालय आते हैं तो शिक्षकों का बच्चों पर नियंत्रण नहीं रहता है. तभी यह घटना घटी है. आखिर में राहुल कुमार की मौत का जिम्मेदार कौन होगा.

विद्यालय नहीं आया था छात्र: एचएम

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इश्तेयाक अहमद और वर्ग शिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि राहुल कुमार शनिवार को विद्यालय नहीं आया आया था. विद्यालय में चाहरदीवारी नहीं रहने के कारण बच्चे इधर-उधर भाग जाते हैं लेकिन प्रयास किया जाता है कि बच्चे विद्यालय में रहे और पढ़ें. बीइओ कृष्णा कुमारी ने इस घटना को दुखद बताया. कहा कि अंचल अधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें